25-07-2023
एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर का ब्लू बर्ड वाला लोगो बदलकर X कर दिया है। मस्क ने X.com को Twitter.com से जोड़ दिया है। यानी x.com लिखने पर आप सीधे ट्विटर की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। इस प्लेटफॉर्म पर बैंकिंग और ई-कॉमर्स जैसी सर्विसेज भी जोड़ने की तैयारी चल रही है।
मस्क का कहना है कि वे प्लेटफॉर्म X को एवरीथिंग ऐप में बदलना चाहते हैं। मस्क का X लेटर से नाता साल 1999 से है। तब उन्होंने एक ऑनलाइन बैंकिंग कंपनी X.com बनाई थी। ये दूसरी कंपनी के साथ मर्ज होकर पेपाल बनी। उन्होंने 2017 में PayPal से यूआरएल “X.com” को फिर से खरीद लिया। उनकी एक और कंपनी का नाम SpaceX है।
More Stories
विश्वामित्री में बाढ़ की समस्या का हल: चेकडैम और गहरे तालाबों से जलभराव रोकने की तैयारी
Lohri 2025 : लोहड़ी का पर्व क्यों मनाया जाता है? जानिए इसका महत्व
काशी में स्टीव जॉब्स की पत्नी को क्यों नहीं दी गई शिवलिंग छूने की अनुमति ? जानें कारण