26-07-2023
IRCTC की वेबसाइट और ऐप पर टिकट्स की बुकिंग 5 घंटे ठप रही। मंगलवार को टिकट बुकिंग में दिक्कत हो रही थी। वेबसाइट पर मैसेज दिख रहा था, जिसमें ‘मेंटेनेंस की वजह से सर्विस अनअवेलेबल होने की बात लिखी थी। इस दौरान कई यूजर्स के 5 बार पैसे कटे लेकिन टिकट बुक नहीं हुआ। IRCTC की वेबसाइट ऐसे समय में डाउन हुई थी जो तत्काल बुकिंग के लिए रिजर्व होती है। एसी क्लास के लिए तत्काल बुकिंग सुबह 10:00 बजे और नॉन-एसी के लिए सुबह 11:00 बजे शुरू होती है। IRCTC के जरिए रोजाना 11.44 लाख टिकट्स की बुकिंग होती है। वित्त वर्ष 2021-22 में 41 करोड़ से ज्यादा टिकट्स वेबसाइट और ऐप के जरिए बुक किए गए थे।

More Stories
सुबह उठते ही बॉडी को ऐसे करें डिटॉक्स, चिया सीड्स से तैयार करें ये ड्रिंक
रंगों का पर्व होली
स्वतंत्र विचार बनाम राजनीतिक विरोध – कौन सही, कौन गलत?