28-07-2023
गुजरात में भरूच के दहेज गांव से अदानी फाउंडेशन ने “वृक्ष थकी विकास”शीर्षक से ग्राम विकास मुहिम शुरू की है। बच्चे पर्यावरण के प्रति जागृत हो, गांव की आबोहवा शुद्ध हो ,और फल वाले पेड़ों से ग्रामीणों की आय हो, इस विचार से अदानी फाउंडेशन दहेज भरूच द्वारा शाला के बच्चों और ग्रामजनों को पौधे और फल वाले पेड़ों के सैप्लिंग्स का वितरण किया गया। भरूच जिले में 1250 घर ,8 स्कूल और आंगनवाड़ी मिलाकर कुल 19000 फल वाले पेड़ उगाने का अदानी फाउंडेशन का लक्ष्य है,जिसमें पहले दिन उम्बडबारा,पूनपुजिया, हाथाकुंडी,और मौजा गांवों में 2325 फल वाले पेड़ों की सैप्लिंग्स का वितरण हुआ। इसीके साथ केसर आम,सीताफल,जामुन, नींबू,चीकू,और अमरूद के सैप्लिंग भी बांटे।ये पेड़ ग्रामीणों की आय का हिस्सा बनेंगे।
More Stories
विश्वामित्री में बाढ़ की समस्या का हल: चेकडैम और गहरे तालाबों से जलभराव रोकने की तैयारी
Lohri 2025 : लोहड़ी का पर्व क्यों मनाया जाता है? जानिए इसका महत्व
काशी में स्टीव जॉब्स की पत्नी को क्यों नहीं दी गई शिवलिंग छूने की अनुमति ? जानें कारण