02-08-2023
सेंसर बोर्ड ने अक्षय कुमार स्टारर फिल्म OMG 2 को A सर्टिफिकेट दिया है। यानी इसे 18 साल से कम उम्र के लोग नहीं देख पाएंगे। फिल्म में कोई कट नहीं लगाया है, लेकिन 25 बदलाव करने के सुझाव दिए है। जिसमें अक्षय को शिव नहीं, बल्कि शिव भक्त के किरदार में दिखाए जाने की बात शामिल है।
OMG-2’ पर महाकाल मंदिर के पुजारी भी आपत्ति जता चुके हैं। उनका कहना है कि इस फिल्म से महाकाल मंदिर में शूट किए गए दृश्य हटाए जाएं। इसे A सर्टिफिकेट मिला है और अश्लीलता परोसने के साथ महाकाल मंदिर के शॉट दिखे तो देशभर में प्रदर्शन होगा, FIR भी दर्ज कराई जाएगी। वहीं मेकर्स फिल्म में बोर्ड की ओर से सुझाए 25 में से 14 बदलाव करने के लिए सहमत हो गए हैं।
![](https://vnmtvnews.com/wp-content/uploads/2023/09/cropped-334932638_5761922917268107_7483947632124436142_n.jpg)
More Stories
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई: 50 अवैध घुसपैठिए पकड़े गए, 16 बांग्लादेशी डिपोर्ट
10 ग्राम सोने की कीमत 85,000 रुपये के पार, चांदी में भी तेजी
बॉलीवुड में नकली हिट का खेल: ‘स्काई फोर्स’ और ‘छावा’ के बुकिंग आंकड़ों पर उठे सवाल