20 Jan. Vadodara: टीम इंडिया ने ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर चार मैच की सीरीज 2-1 से जीत ली। गाबा के मैदान पर भारत की यह पहली जीत और ऑस्ट्रेलिया की 32 साल बाद पहली हार है। इसी के साथ सीरीज से पहले टीम इंडिया को कम आंकने वाली ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भी यू-टर्न लिया और भारत के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की।ऑस्ट्रेलिया ही नहीं, अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में भारतीय जीत और टीम दोनों को शानदार बताया जा रहा है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने तो लिखा है कि ऑस्ट्रेलिया में भीड़ की गालियां झेलकर भी टीम इंडिया ने मेजबान का गुरूर तोड़ा है।
मेजबान से जीत के बाद रवि शास्त्री ने ड्रेसिंग रूम में खिलाडियों की तारीफ़ करते हुए, ‘मेरी आँखों में आंसू हैं। आज लोगों ने जो हिम्मत, मजबूती और जज़्बा दिखाया वो अविश्वसनीय है। आप एक बार भी नहीं झुके। चोटें हो या 36 पर ऑल आउट होना। ऐसे में आपको खुद पर भरोसा रखना था। ये रातोंरात नहीं होता, इसके लिए अरसा लगता है। जब आपके पास आत्मविश्वास आया तो आपने देखा कि एक टीम के तौर पर आप क्या कर सकते हैं।
WATCH – Exclusive: Head Coach @RaviShastriOfc delivers a dressing room speech at Gabba.
A special series win in Australia calls for a special speech from the Head Coach. Do not miss!
Full ?️?️https://t.co/kSk2mbp309 #TeamIndia pic.twitter.com/Ga5AaMvkim
— BCCI (@BCCI) January 19, 2021
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार