ICC T20 World Cup: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार आगाज आयरलैंड के खिलाफ जीत के साथ कर लिया है। इस मैच में भारत ने 8 वेकिट से जीत दर्ज की। इस मैच के बाद अब सभी की आंखें 9 जून को होने वाले मैच पर टिकी हुई है जिसका इंतजार खेल प्रेमी कई वर्षों से कर रहे हैं। इस मैच में खास बात ये है कि इस मैच की टिकट इतनी ज्यादा है कि इतने में आराम में एक चमचमाती कार आप खरीद सकते हैं।
ICC Men’s T20 World Cup का आयोजन 1 जून से 29 जून के बीच अमेरिका और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में किया गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने की ललक तमाम क्रिकेट फैंस के अंदर होती है। लेकिन यदि आपको पता चलें कि इस मैच के टिकट के दाम जितने हैं उससे आप एक शानदार कार खरीद सकते हैं तो भी क्या आप इस मैच की टिकट लेंगे। इस मुकाबले के टिकट के दाम आसमान छू रहे हैं। टिकट की कीमत सुनकर ही आपके होश उड़ जाएंगे। ये टिकट करोड़ों में बेची जा रही है।
सीटगीक की साइॉ पर भारत और पाकिस्तान के मैच की टिकट 1 लाख 75 हजार डॉलर यानी लगभग 1.4 करोड़ रुपये में बिक रही है। यदि ICC की ऑफिशियल वेबसाइट चेक करें तो इसकी शुरुआत 300 डॉलर से की गई है जो भारतीय मुद्रा में करीबन 25 हजार रुपये पड़ेगा।
वहीं इस मैच में सबसे महंगे टीकट की कीमत 10 हजार डॉलर बताया जा रहा है जो डॉयमंड क्लब का टिकट है। भारतीय मुद्रा के अनुसार इसकी कीमत 8 लाख रुपये से ज्यादा पड़ेगी। इस मैच की खास बात ये है कि करोड़ों रुपये की टिकट के बावजूद भी इस मैच की सारी सीटें फुल हो चुकी हैं। तो कुल मिलाकर यदि आपकों ये टिकट खरीदना है तो इससे अच्छा आप एक आलिशान गाड़ी ले ले। 8 लाख में कई ऐसी गाड़ियां हैं जो आपकों मिल जाएंगी।
More Stories
अब गुजरात में जल्द होगा पेयजल की समस्या का समाधान, Wastewater Recycling Policy कमी से निपटने के लिए तैयार
गुजराती फिल्म “Ajab Raat Ni Gajab Vaat” का मेहसाणा में शानदार प्रमोशन, जानें क्या कहती है कहानी
अहमदाबादवासियों के लिए खुशखबरी, इन 4 शहरों के लिए नई सीधी उड़ानें, जानिए कब शुरू होगी?