03-11-2022
DSP को फिर से बनाया दरोगा
DSP ने गैंगरेप का मामला रफा-दफा करने ली थी रिश्वत
उत्तर प्रदेश में सरकार ने रिश्वतखोरी के मामले में बड़ा एक्शन लिया है। जालौन जिले की पीटीसी ब्रांच में तैनात DSP विद्या किशोर शर्मा का डिमोशन करके सब-इंस्पेक्टर (दरोगा) बना दिया गया है। पिछले साल शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे झोले में 5 लाख रुपए की घूस लेते दिखे थे। शर्मा ने ये पैसे गैंगरेप के एक मामले को रफा-दफा करने को लिए थे। जांच में आरोप सही पाए गए। CM योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके विद्या किशोर शर्मा के डिमोशन करने की जानकारी दी।
More Stories
Budget 2025: नए टैक्स स्लैब में करदाताओं को होगा 1 लाख तक की बचत, जानिए कैसे?
आमिर खान ने परिवार को कराई नई प्रेमिका से मुलाकात, क्या करेंगे तीसरी शादी?
महाकुंभ भगदड़: प्रशासन के दावों पर उठे सवाल, अब भी लापता हैं कई लोग