बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल भारतीय समयानुसार 3:30 बजे शुरू हुआ था। मैच की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं रही और टीम ने जल्द की विराट कोहली के रूप में बड़ा विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद उसके ऋषभ पंत भी चार रन बनाकर चलते बने। वहीं, 78वें ओवर में वैगनर ने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे रहाणे को 49 रन पर चलता किया। इसके बाद उतरे अश्विन, रविंद्र जडेजा के साथ बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन टिम साउदी ने उन्हें आउट कर दिया था। पहले सत्र का खेल समाप्त होने तक भारत का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 211 रन रहा।
वहीं, दूसरा सत्र शुरू होते ही काइल जेमिसन ने ईशांत और बुमराह के रूप में भारत को दो और झटके दिए। भारत का अंतिम विकेट रविंद्र जडेजा के रूप में गिरा। भारत ने पहली पारी में 217 रन बनाए।
सेकंड इनिंग के दौरान, टॉम लेथम और डेवन कॉनवे बैटिंग करने उतरे थे। 70 रन के स्कोर पर अश्विन ने लेथम को आउट किया जिसके बाद कॉनवे 54 रन बनाकर ईशांत शर्मा की गेंद पर आउट हुए। और फिर खराब रोशनी के चलते खेल रोक दिया गया था।
More Stories
देश का एक ऐसा नगर, जो है 0 माइल स्टोन
सौराष्ट्र रत्न, सौराष्ट्र का पेरिस जामनगर: कुमकुम, बांधनी, काजल विशिष्ठ
एशिया कप के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान संभव