24-04-2023, Monday
दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना फिर से शुरू
बृजभूषण की गिरफ्तारी के बाद ही उठेंगे : बजरंग पुनिया
WFI अध्यक्ष का नार्को टेस्ट हो : विनेश फोगाट
कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने फिर से धरना शुरू किया है। जंतर-मंतर पर धरना कर रहे पहलवानों का कहना है कि बृजभूषण के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए बनी कमेटी ने 3 महीनों में एक बार भी उनका फोन नहीं उठाया। खेल मंत्रालय ने भी संपर्क नहीं किया। इससे पहले जनवरी में पहलवानों ने धरना दिया था। जिसके बाद खेल मंत्रालय ने एक ओवरसाइट कमेटी बनाई थी।
बजरंग पूनिया ने कहा, ‘हमारा धरना अब तभी खत्म होगा, जब बृजभूषण सिंह को अरेस्ट किया जाएगा। हमारा सब्र जवाब दे चुका है। जांच के लिए दो कमेटियां बनीं, लेकिन रिजल्ट कुछ नहीं आया। अब इस केस की CBI जांच होनी चाहिए। वहीं विनेश फोगाट ने कहा कि कोई एक बार बृजभूषण से भी उसके बेगुनाही के सबूत ले। हम तो कह रहे हैं कि पूरे प्रकरण में नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल