24-03-2023, Friday
ऑर्बिट में जाने से पहले रॉकेट में गड़बड़ी
1250 किलो वजन ले जाने में सक्षम
दुनिया के पहले 3D प्रिंटेड रॉकेट टेरेन-1 को बुधवार को फ्लोरिडा के केप कैनवरल से लॉन्च किया गया। हालांकि ये ऑर्बिट में पहुंचने से पहले ही फेल हो गया। कैलिफोर्निया की कंपनी रिलेटिविटी ने इस रॉकेट को बनाया है। इसमें 9 3D प्रिंटेड इंजन मौजूद हैं। रॉकेट में बतौर फ्यूल लिक्विड मीथेन का इस्तेमाल हुआ था। इस टेस्ट फ्लाइट को ‘गुड लक हैव फन’ नाम दिया गया था।लॉन्च होने के बाद ये पहले स्टेज में कामयाब रहा। रॉकेट ने MAX-Q स्टेज भी पार की, जिसमें इस पर सबसे ज्यादा लोड होता है। इसके बावजूद करीब 4 मिनट बाद स्टेज 2 में जाने से पहले डायरेक्टर क्ले वॉकर ने वेबकास्ट पर गड़बड़ी की सूचना दी। इसके बाद रॉकेट फेल हो गया। हालांकि, गड़बड़ी क्यों हुई इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
More Stories
माँ से माहिर तक: परिवार को दिया गया समय न केवल मूल्यवान है बल्कि बेहद महत्वपूर्ण भी…
अमेरिका में ट्रंप की वापसी: बिटकॉइन चमकेगा, शेयर बाजार पर रोक, जानिए ब्रोकरेज संस्थाओं का अनुमान
टेलिफोबिया से जूझ रहे ब्रिटेन के 25 लाख युवा, नॉटिंघम यूनिवर्सिटी ने की काबू पाने की नई पहल