19 Mar. Vadodara: विश्व स्तरीय विश्व स्तरीय वर्ल्ड नेचर फोटोग्राफी स्पर्धा में हर साल की तरह इस साल भी दस तस्वीरें चुनी गई है,जिनमें भारतीय मूल के कैनेडा निवासी थोमस विजयन की तस्वीर को नेचर फोटोग्राफर ऑफ द ईयर और भारतीय फोटोग्राफर धनंजय पाल को झरने की तस्वीर के लिए नेचर इन आर्ट कैटेगरी में अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
लंदन स्थित वर्ल्ड नेचर फोटोग्राफी संस्था द्वारा प्रकृति से जुड़े विषय के साथ हर साल स्पर्धा आयोजित की जाती है,जिसमें विश्व के नामी अनामी फोटोगग्राफर्स भाग लेते हैं। इस स्पर्धा में प्राणी, पंछी ,पर्यावरण, प्रकृति, आदि 13 विभागों में एंट्रीज मंगवाई जाती है, और प्रत्येक कैटेगरी के हिसाब से सर्वोत्तम तस्वीर को अवार्ड दिए जाते हैं। वर्ष 2020 की स्पर्धा के लिए विश्व के करीब 20 देशों के तस्वीर कारों ने अपनी प्रविष्ठियां भेजी थी। जिनमें भारतीय मूल के और कनाडा में रहते तस्वीरकार थॉमस विजयन ने नेचर फोटोग्राफ ऑफ द ईयर का अवार्ड, उनकी ओरांगुटान की तस्वीर को लेकर पाया है।
यह तस्वीर खींचने के लिए उन्होंने घंटों पेड़ पर चढ़कर ओरांगुटान के पेड़ पर चढ़ने का इंतजार किया, चूंकि, यह पर पेड़ पानी में था, इसलिए रिफ्लेक्शन के कारण तस्वीर उल्टी नजर आती है। वही भारत के तस्विरकार धनंजय पाल की उनकी झरने की तस्वीर को नेचर इन आर्ट केटेगरी के लिए अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
इस स्पर्धा में कनाडा के तस्वीरकार डेल पोल, अमेरिकी फोटोग्राफर पैट्रिक नोवोंटी, इटली से एलजांद्रो ग्रुज़ो, डोरोन तालमी, सिंगापुर के तस्वीरकार तज़े स्योन तान, बेल्जियम के फोटोग्राफर ग्रांथर ब्रूयेन, क्रिस्टा फंक, एंडी पोलार्ड जैसे तस्वीरकारों की तस्वीरों को विविध केटेगरी में अवॉर्ड्स प्राप्त हुए हैं।
More Stories
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार
कोटा में अहमदाबाद की छात्रा ने की आत्महत्या, 22 दिनों में 5वीं घटना, NEET की कर रही थी तैयारी
वडोदरा की नर्मदा कैनाल में एक और हादसा, कुत्ते को बचाने की कोशिश में युवक की दर्दनाक मौत