06-04-2023, Thursday
लेखक: नलिनी रावल
बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर जूनियर एनटीआर की आने वाली फिल्म NTR 30 का हिस्सा बनी है ।इस फिल्म से वह तेलुगु फिल्म में डेब्यू करने जा रही है।
बोनी कपूर और पद्मश्री स्वर्गीय श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर ने फिल्म “धड़क” से अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत की ।उसके बाद “मिली ” फिल्म में काम किया। अब तक वह 13 फिल्मों में काम कर चुकी है। 6 मार्च 1997 को जन्मी जान्हवी कपूर को फैशन आइकन भी माना जाता है ।जान्हवी कपूर, नाटू नाटू गीत के लिए ऑस्कर विनिंग फिल्म RRR फिल्म के हीरो जूनियर NTR की आगामी फिल्म NTR 30 से तेलुगु फिल्म जगत में पदार्पण कर रही है। इस फिल्म का मुहूर्त हो चुका है।इस फिल्म के ऑफिशियल लांचिंग की खबर जान्हवी कपूर ने “happy day… sabse khas journey NTR 30 ki shuruaat…” के शिर्षक के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की।और इस तेलुगु फिल्म से साउथ फिल्मी जगत में पदार्पण पर खुशी जताई।
इस फिल्म को एस. एस. राजामौली डायरेक्ट कर रहे हैं। गुरुवार को फर्स्ट क्लैप देकर राजामौली ने फिल्म का शुभारंभ किया। इस फिल्म को एनटीआर आर्ट्स प्रोडक्शन कंपनी के हरिकृष्ण के, और युवा सुधा आर्ट्स के सुधाकर मिक्किलिनेनी प्रोड्यूस कर रहे हैं। जान्हवी कपूर के अनुसार जूनियर एनटीआर के साथ काम करने की बेसब्री का इंतजार अब खत्म हुआ है। यह फिल्म 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसी के साथ जान्हवी कपूर बॉलीवुड फिल्म “बवाल” में भी काम कर रही है ।साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म के हीरो है, वरुण धवन ।
यूं जान्हवी कपूर ने अपनी मां श्रीदेवी के नक्शे कदम पर चलते हुए साउथ की फिल्मों की ओर रुख किया है। इस फिल्म से जान्हवी कपूर को बहुत सारी आशाएं हैं।
More Stories
खेती का नया चेहरा: Organic गुलाब और अमरूद से कैसे चमकी महेश पिपरिया की किस्मत
सैफ अली खान के परिवार की 15,000 करोड़ की संपत्ति पर सरकार का कब्ज़ा? कोर्ट ने हटाया स्टे, जानिए पूरी कहानी
छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर मुठभेड़ में 15 नक्सली ढेर, 1 करोड़ के इनामी भी शामिल