08-05-2023, Monday
अब महिला संगठन भी धरने पर बैठे पहलवानों के साथ
आज से हर खाप से 11-11 लोग जतंर-मंचर पहुंचेंगे, ये दिनभर पहलवानों के साथ रहेंगे। पहलवानों के धरने में किसानों के शामिल होने के बाद दिल्ली में 2 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। रविवार शाम पहलवानों ने जंतर-मंतर पर कैंडल मार्च निकाला। वहीं, बृजभूषण ने कहा कि मुझ पर एक भी आरोप साबित हुआ तो फांसी लगा लूंगा। 11 साल में मैंने देश में कुश्ती के लिए क्या कुछ नहीं किया।
4 महिला संगठनों ने भी पहलवानों के समर्थन में देशभर में प्रदर्शन की चेतावनी दी है। इनमें अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (AIDWA), नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन वुमन (NFIW), प्रगतिशील महिला संगठन (PMS), आल इंडिया अग्रगामी महिला संगठन (AIAMS) शामिल हैं। इन संगठनों ने कहा है कि महिलाएं गांवों, बस्तियों और मोहल्लों में बैठकें करेंगी। लाखों लेटर पर साइन कराकर PM को भेजे जाएंगे।
More Stories
59 रन पर सिमटी राजस्थान रॉयल्स की टीम
रिंकू-नीतीश की पार्टनरशिप से जीता कोलकाता
यशस्वी की विस्फोटक पारी से 13.1 ओवर में जीता राजस्थान