CATEGORIES

May 2025
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
Thursday, May 8   9:30:20

क्या अजीत पवार जुड़ेंगे बीजेपी से ? चर्चे तेज़

17-04-2023, Monday

लेखक: नलिनी रावल

2024 के चुनावी के नगाड़े बजने शुरू हो गए है,और सभी राजनीतिक नेता अपने तरीकों से इन नगाड़ों पर अपनी डांडी पीटने की तैयारियों में जुटे है।केंद्रीय और राज्यीय नेतागिरी अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगे है।
इन दिनों राजनीतिक क्षेत्र में चुनावी गहमा गहमी है।सभी आला नेता अपना अपना ताल बजा रहे है।सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार महाराष्ट्र की राजनीति में बहुत ही जल्द बहुत बड़ा सरप्राइस और अनोखा मोड़ सामने आ सकता है। अटकले ये भी है कि बहुत ही बड़ी राजनीतिक उठापटक सामने आ सकती है ।चुनावी माहौल में गठजोड़,गठबंधन की स्फोटक खबरे चौंका सकती है। सुनने में आया है कि NCP लीडर अजीत पवार महाराष्ट्र में BJP के सर्वे सर्वा बने शिंदे सरकार में अपने 35 एनसीपी एमएलए के साथ जुड़ सकते हैं। बताया जा रहा है कि अजीत पवार ने भी भाजपा की राह पर चलने अपनी कमर कस ली है।इस गठजोड़ के चलते उन्हें राज्य में पावरफुल सीट मिल सकती है।
यदि यह खबर सच साबित होती है तो आगामी माह तक लोकसभा और राज्य विधानसभा का गणित उलट पलट हो सकता है। एनसीपी ही नहीं वरन कांग्रेस के विधायक भी भाजपा सरकार के साथ महाराष्ट्र में जुड़ सकते हैं। यदि यह अटकलें सही साबित हुई तो महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आएगा।