20-04-2023, Thursday
ट्विटर किसी न किसी वजह से लगातार चर्चा में रहता है, और अब इससे जुड़ी एक और दिलचस्प बात सामने आई है। दरअसल इस बार मामला ट्विटर और दिग्गज बॉलिवुड स्टार अमिताभ बच्चन के बीच का है।बिग बी ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं, और ट्वीट के ज़रिए लगातार अपने विचार और कविताएं शेयर करते हैं,लेकिन बीती रात ट्विटर पर उन्होंने कुछ ऐसा लिखा जिसके बाद से उनके ट्वीट की चर्चा हर तरफ शुरू हो गई है।
एक ट्वीट में बिग बी से कुछ गलती हुई और फिर इसके बाद दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘Sorry sorry sorry .. ग़लती हो गई थी, अब ठीक कर दिया है। इस लिये पिछला Tweet delete करना पड़ गया’।इसके ठीक बाद अमिताभ बच्चन ने एक और ट्वीट किया जिसने सबका ध्यान खींचा।
दूसरे ट्वीट में लिखा था, अरे, Twitter मालिक भैया , ये Twitter पे एक Edit button भी लगा दो please, बार बार जब गलती हो जाती है, और शुभचिंतक, बताते हैं हमें, तो पूरा Tweet, डिलीट करना पड़ता है, और गलत Tweet को ठीक कर के, फिर से छापना पड़ता है, हाथ जोड़ रहे हैं।
बता दें कि ट्विटर पर अगर ट्वीट करते हुए कोई टाइपो हो जाता है तो इसे डिलीट करने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें एडिट पोस्ट जैसा कोई ऑप्शन नहीं दिया जाता है।
More Stories
माँ से माहिर तक: परिवार को दिया गया समय न केवल मूल्यवान है बल्कि बेहद महत्वपूर्ण भी…
खेती का नया चेहरा: Organic गुलाब और अमरूद से कैसे चमकी महेश पिपरिया की किस्मत
अमेरिका में ट्रंप की वापसी: बिटकॉइन चमकेगा, शेयर बाजार पर रोक, जानिए ब्रोकरेज संस्थाओं का अनुमान