Dr. सौम्या स्वामीनाथन, जो की WHO में चीफ साइंटिस्ट हैं।
उन्होंने भारत की कोरोना से जुड़ी स्थिति को देखते हुए कहा की भारत की हालत अभी बहुत गंभीर है।
भारत में कोरोना अकेला नहीं है, वहां वायरस के आलग वेरिएंट आ चुके हैं, जो की खुद को बदल के सामने आया है। दुनिया भर में कई सारे अलग अलग वेरिएंट दिखना शुरू हो चुके हैं
Dr. सौम्या का ऐसा कहना है कि “”कोरोना संक्रमण के लिहाज से आउटडोर, इनडोर से सेफ हैं, लेकिन अगर हजारों लोग एक जगह जमा होंगे, जहां कोई फिजिकल डिस्टेंसिंग नहीं होगी, मास्क नहीं होंगे तो वायरस तो फैलेगा ही. भारत में भी काफी चीजों का ध्यान नहीं रखा गया. हमें अब आगे देखना चाहिए क्यों वायरस अभी खत्म नहीं हुआ. “
आगे उन्होंने वुहान वेरिएंट का जिक्र करते हुए कहा कि, पहले एक ही वेरिएंट मौजूद था लेकिन बाद में UK वैरिएंट मिला, फिर Brazil वेरिएंट मिला, और अब भारतीय वेरिएंट मिला है, जिस पर अभी रिसर्च जारी है। भारत की हालत पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा, “इसमें कोई शक नहीं कि भारत में मौतों के आंकड़े पर संदेह है. हमें डेटा को लेकर काम करना होगा. पुराने तरीकों को बदलना होगा. प्राइमरी हेल्थ में इनवेस्ट करना होगा. मैं केवल महामारी की बात नहीं कर रही. चीजें एक दिन में ठीक नहीं होतीं. पब्लिक हेल्थ को लेकर जागरुक होना होगा.”
More Stories
राजस्थान के पूर्व मंत्री खाचरियावास के दरवाज़े पर ईडी की दस्तक ; 48 हज़ार करोड़ की चाल में उलझी सियासत!
बॉलीवुड के ‘भाईजान’ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला निकला मानसिक रोगी…वडोदरा से पुलिस ने पकड़ा
तमिलनाडु का एलान-ए-जंग ; केंद्र से टकराव में स्टालिन का संवैधानिक जवाब