देश भर में बढ़ते कोरोनावायरस COVID-19 मामलों के बीच, बिहार सहित भारत के कई राज्यों में भी ब्लैक फंगस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। इस बीच बिहार की राजधानी पटना में व्हाइट फंगस के 4 मामले मिले हैं। बताया जा रहा है कि यह ब्लैक फंगस से भी ज्यादा घातक है और फेफड़ों के संक्रमण का मुख्य कारण है।
जानकारी के मुताबिक, पटना में अब तक व्हाइट फंगस के 4 मरीज मिल चुके हैं।
और इस पर डॉक्टरों का ऐसा कहना है कि सफेद फंगस भी फेफड़ों को संक्रमित करता है, सफेद फंगस से भी संक्रमित होता है और संक्रमित रोगी पर HRCT करने पर COVID -19 के समान संक्रमण होता है। उन्होंने बताया कि इन चारों मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण थे। इन मरीजों कोरोना के तीनों टेस्ट रैपिड एंटीजन, रैपिड एंटीबॉडी और RTPCR किए गए, लेकिन तीनों ही रिपोर्ट निगेटिव आईं। वहीं, कोरोना संबंधी दवाओं का भी उन पर कोई असर नहीं हो रहा था। ऐसे में वृहद जांच की गई, जिसमें व्हाइट फंगस होने की जानकारी मिली। डॉ. ने बताया कि एंटी फंगल दवाएं देने के बाद मरीज ठीक हो गए।
More Stories
कौन है बॉलीवुड की आदर्श इंदिरा!
गौतम अडाणी पर रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप;जानिए कारण
ठंड में क्यों उखड़ती है नाखूनों के आसपास की स्किन? जानें समस्या के कारण और उपाय