22-03-2023, Wednesday
भारत में रमजान की तारीख को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई है। रमजान चांद दिखने पर शुरू होता है और अगले दिन से रोजा रखा जाता है। अगर आज चांद दिखता है तो आज से ही रमजान माह शुरू हो जाता है और कल यानी 23 मार्च को पहला रोजा रखा जाएगा। वहीं अगर आज चांद नहीं दिखता है तो कल यानी 23 मार्च को चांद दिखेगा और ऐसी स्थिति में 24 मार्च को पहला रोजा रखा जाएगा और उस दिन पहला जुमा भी होगा। इस्लामिक कैलेंडर में सातवां माह रज्जब, आठवां शआबान और नवां महीना रमजान कहलाता है। शआबान माह कभी 28 या 29 या फिर कभी 30 दिन का होता है और 22 मार्च यानी आज शआबान माह की 29 तारीख है।
More Stories
गुरु नानक जयंती: सत्य, सेवा और समरसता का अद्वितीय संदेश
शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार: मुंबई पुलिस ने लिया सख्त एक्शन
देवउठनी एकादशी के 5 सबसे खास उपाय: कर्ज और बीमारी से मिलेगी मुक्ति, घर में आएगी सुख-समृद्धि