22-03-2023, Wednesday
भारत में रमजान की तारीख को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई है। रमजान चांद दिखने पर शुरू होता है और अगले दिन से रोजा रखा जाता है। अगर आज चांद दिखता है तो आज से ही रमजान माह शुरू हो जाता है और कल यानी 23 मार्च को पहला रोजा रखा जाएगा। वहीं अगर आज चांद नहीं दिखता है तो कल यानी 23 मार्च को चांद दिखेगा और ऐसी स्थिति में 24 मार्च को पहला रोजा रखा जाएगा और उस दिन पहला जुमा भी होगा। इस्लामिक कैलेंडर में सातवां माह रज्जब, आठवां शआबान और नवां महीना रमजान कहलाता है। शआबान माह कभी 28 या 29 या फिर कभी 30 दिन का होता है और 22 मार्च यानी आज शआबान माह की 29 तारीख है।
More Stories
कौन है ‘लेडी डॉन’ जिकरा? जिसका नाम लेते ही गलियां सूनी हो जाती हैं… और दिलों में दहशत उतर जाती है!
अफ़ग़ानिस्तान में फिर आया 5.9 तीव्रता का भूकंप, कश्मीर में भी महसूस किए गए झटके
यह सिर्फ़ एक तस्वीर नहीं है, यह एक चीख़ है फिलिस्तीन की वो सच्चाई जो दुनिया को हिला देती है