22-03-2023, Wednesday
भारत में रमजान की तारीख को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई है। रमजान चांद दिखने पर शुरू होता है और अगले दिन से रोजा रखा जाता है। अगर आज चांद दिखता है तो आज से ही रमजान माह शुरू हो जाता है और कल यानी 23 मार्च को पहला रोजा रखा जाएगा। वहीं अगर आज चांद नहीं दिखता है तो कल यानी 23 मार्च को चांद दिखेगा और ऐसी स्थिति में 24 मार्च को पहला रोजा रखा जाएगा और उस दिन पहला जुमा भी होगा। इस्लामिक कैलेंडर में सातवां माह रज्जब, आठवां शआबान और नवां महीना रमजान कहलाता है। शआबान माह कभी 28 या 29 या फिर कभी 30 दिन का होता है और 22 मार्च यानी आज शआबान माह की 29 तारीख है।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की टूटी सीट को लेकर जताई नाराजगी: एयरलाइन सेवाओं की गुणवत्ता पर उठे सवाल
#GetOutModi बनाम #GetOutStalin: सोशल मीडिया पर छिड़ी सियासी जंग!