22-03-2023, Wednesday
भारत में रमजान की तारीख को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई है। रमजान चांद दिखने पर शुरू होता है और अगले दिन से रोजा रखा जाता है। अगर आज चांद दिखता है तो आज से ही रमजान माह शुरू हो जाता है और कल यानी 23 मार्च को पहला रोजा रखा जाएगा। वहीं अगर आज चांद नहीं दिखता है तो कल यानी 23 मार्च को चांद दिखेगा और ऐसी स्थिति में 24 मार्च को पहला रोजा रखा जाएगा और उस दिन पहला जुमा भी होगा। इस्लामिक कैलेंडर में सातवां माह रज्जब, आठवां शआबान और नवां महीना रमजान कहलाता है। शआबान माह कभी 28 या 29 या फिर कभी 30 दिन का होता है और 22 मार्च यानी आज शआबान माह की 29 तारीख है।
More Stories
माँ से माहिर तक: परिवार को दिया गया समय न केवल मूल्यवान है बल्कि बेहद महत्वपूर्ण भी…
खेती का नया चेहरा: Organic गुलाब और अमरूद से कैसे चमकी महेश पिपरिया की किस्मत
छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर मुठभेड़ में 15 नक्सली ढेर, 1 करोड़ के इनामी भी शामिल