22-03-2023, Wednesday
भारत में रमजान की तारीख को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई है। रमजान चांद दिखने पर शुरू होता है और अगले दिन से रोजा रखा जाता है। अगर आज चांद दिखता है तो आज से ही रमजान माह शुरू हो जाता है और कल यानी 23 मार्च को पहला रोजा रखा जाएगा। वहीं अगर आज चांद नहीं दिखता है तो कल यानी 23 मार्च को चांद दिखेगा और ऐसी स्थिति में 24 मार्च को पहला रोजा रखा जाएगा और उस दिन पहला जुमा भी होगा। इस्लामिक कैलेंडर में सातवां माह रज्जब, आठवां शआबान और नवां महीना रमजान कहलाता है। शआबान माह कभी 28 या 29 या फिर कभी 30 दिन का होता है और 22 मार्च यानी आज शआबान माह की 29 तारीख है।
More Stories
Apple और Google को टक्कर देने वाला है ये नया फोन, जानिए इसकी डिटेल्स!
क्या गुजरात 2036 ओलिंपिक की मेज़बानी हासिल कर सकता है?अहमदाबाद की दावेदारी पर सबकी नज़रें
छठ पूजा: आज शाम को नदी के तट पर डूबते सूर्य दिया जाएगा अर्घ्य, जानें सबसे पहले किसने की थी छठ पूजा