CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Monday, February 24   9:40:10

EOI और EOT द्वारा ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर वेबिनार

17 Feb. Vadodara: अमेरिका स्थित आइज ओपन इंटरनेशनल के साथ जुड़े आइज ओपन ट्रस्ट पिछले कुछ समय से अहमदाबाद में ह्यूमन ट्रैफिकिंग को रोकने और उसके प्रति जागृति जगाने के लिए काम कर रहा है। यह ट्रस्ट स्त्री सशक्तिकरण, एलजीबीटीक्यू अवेयरनेस, पर्यावरण सुरक्षा, ब्लड डोनेशन ,और अन्य विभिन्न सामाजिक और जनजागृति के कार्यक्रम करता रहता है।

इन दोनों संस्थाओं के फाउंडर हैरोल्ड डिसूजा के मार्गदर्शन में यह सब कार्य होता है। ह्यूमन राइट्स के प्रति जागृति के लिए EOI और आइज ओपन ट्रस्ट के संयुक्त उपक्रम में ” फ्रीडम फोर ह्यूमैनिटी ” विषय पर अंतरराष्ट्रीय ग्रांड वेबीनार का आयोजन किया गया, जिसमें मीडिया पार्टनर के तौर पर भारत एफएम. यू. एस. भारत मीडिया एलएलसी, जुड़े वेबीनार में ह्यूमन लेबर ट्रैफिकिंग,सेक्स ट्रैफिकिंग, एलजीबिटीक्यू अवरनेस,और अधिकार के मुख्य विषयों को समाहित किया गया ।

इस वेबीनार में एडवायजरी कौंसिल फोर ह्यूमन ट्रैफिकिंग यू. एस.के पूर्व सदस्य herald D’Souza, भारत मीडिया यू. एस. के डायरेक्टर, डेटा डेफटेक प्रायवेट लिमिटेड के मैनेजिंग ट्रस्टी ब,चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ह्रदय रावल,लक्ष्य ट्रस्ट और मानव अधिकार एक्टिविस्ट प्रिंस मानवेंद्र सिंह गोहिल,मानव अधिकार प्रशिक्षक, यूनाइटेड फॉर ह्यूमन राइट्स एंबेसेडर साउथ एशिया से जुड़ी अभिनेत्री शीना चौहान, डायरेक्टर फोर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग ,डिविजनल डायरेक्टर ऑफ़ सोशल सर्विसिस एट ध सेलवसं आर्मी मिशेल हेनान मौजूद थे।