ताउते के चलते दिल्ली में बुधवार सुबह से हो रही बारिश गुरुवार को भी जारी है। बारिश की वजह से यूपी के कई शहरों जिनमें एनसीआर के गाजियाबाद, नोएडा जैसे प्रमुख शहर भी शामिल हैं, वहां दिनभर बिजली आती जाती रही। कई इलाकों में तो बुधवार को दो-घंटे छोड़ पूरे दिन बिजली नहीं रही। यही हाल बुधवार रात का भी रहा। ताउते तूफान के असर से दिल्ली में मंगलवार से ही मौसम बदला हुआ है। बुधवार को भी पूरे दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही फिर शाम होते-होते कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। इसके चलते पूरे दिल्ली-एनसीआर में कई जगह जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे समेत गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोएडा समेत तमाम इलाकों में जलजमाव हो गया है।
लेकिन मौसम देखकर और मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार आज भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश होगी।
More Stories
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार
कोटा में अहमदाबाद की छात्रा ने की आत्महत्या, 22 दिनों में 5वीं घटना, NEET की कर रही थी तैयारी
वडोदरा की नर्मदा कैनाल में एक और हादसा, कुत्ते को बचाने की कोशिश में युवक की दर्दनाक मौत