ताउते के चलते दिल्ली में बुधवार सुबह से हो रही बारिश गुरुवार को भी जारी है। बारिश की वजह से यूपी के कई शहरों जिनमें एनसीआर के गाजियाबाद, नोएडा जैसे प्रमुख शहर भी शामिल हैं, वहां दिनभर बिजली आती जाती रही। कई इलाकों में तो बुधवार को दो-घंटे छोड़ पूरे दिन बिजली नहीं रही। यही हाल बुधवार रात का भी रहा। ताउते तूफान के असर से दिल्ली में मंगलवार से ही मौसम बदला हुआ है। बुधवार को भी पूरे दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही फिर शाम होते-होते कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। इसके चलते पूरे दिल्ली-एनसीआर में कई जगह जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे समेत गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोएडा समेत तमाम इलाकों में जलजमाव हो गया है।
लेकिन मौसम देखकर और मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार आज भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश होगी।
More Stories
सूरत में खुला फर्जी अस्पताल का काला धंधा: बिना डिग्री के डॉक्टरों का खेल, प्रशासन की लापरवाही पर सवाल!
UP में 3 दिन तक फ्री दिखाई जाएगी ‘The Sabarmati Report’, जानें CM योगी ने फिल्म देखकर क्या कहा-
पाकिस्तान की शर्मनाक करतूत: शहीद सैनिकों के शव गधे पर लादकर ले जाने का वीडियो हुआ वायरल!