19 Feb. Vadodara: भारतीय सेना को उसकी 100वीं K9 वज्र तोप मिल गई है।जनरण एमएम नरवणे ने सूरत में इसे हरी झंडी दिखाकर भारतीये सेना में शामिल है।एलएंडटी कंपनी द्वारा भारतीय सेना को सौंपी गई इन तोपों का निर्माण गुजरात के सूरत में किया गया है।
के-9 वज्र-टी, एक स्वचलित तोप है।50 टन वजनी इस तोप की मारक क्षमता 28-38 किमी तक है।यह किसी भी दिशा में वार कर सकती है। नरवणे ने सूरत के हज़ीरा में लार्सन एंड टूब्रो के कॉम्प्लेक्स में इस तोप को हरी झंडी दिखाकर भारतीय सेना में शामिल किया।यह पहली ऐसी तोप है जिसे भारतीय प्राइवेट सेक्टर ने बनाया है।
More Stories
वक्फ संशोधन बिल पारित होते ही कानून में होंगे ये 10 बड़े बदलाव, जानिए पूरी जानकारी
न्याय की नई सुबह: जब जजों की पारदर्शिता बनेगी जनता का विश्वास!
सलमान खान ने बॉलीवुड की चुप्पी पर जताया दुख, कहा – “मुझे भी सपोर्ट की जरूरत पड़ती है…”