19 Feb. Vadodara: भारतीय सेना को उसकी 100वीं K9 वज्र तोप मिल गई है।जनरण एमएम नरवणे ने सूरत में इसे हरी झंडी दिखाकर भारतीये सेना में शामिल है।एलएंडटी कंपनी द्वारा भारतीय सेना को सौंपी गई इन तोपों का निर्माण गुजरात के सूरत में किया गया है।
के-9 वज्र-टी, एक स्वचलित तोप है।50 टन वजनी इस तोप की मारक क्षमता 28-38 किमी तक है।यह किसी भी दिशा में वार कर सकती है। नरवणे ने सूरत के हज़ीरा में लार्सन एंड टूब्रो के कॉम्प्लेक्स में इस तोप को हरी झंडी दिखाकर भारतीय सेना में शामिल किया।यह पहली ऐसी तोप है जिसे भारतीय प्राइवेट सेक्टर ने बनाया है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल