30-11-2022, Wednesday
गुजरात के अमरेली जिले का शियाल बेट गांव अरबी समुद्र में स्थित है, यहाँ एक ऐसा अनोखा मतदान केंद्र है, जहां पर मतदान केंद्र के कर्मचारियों को नाव के जरिए स्थल पर पहुंचना पड़ता है।
गुजरात के राजुला जाफराबाद खंभात 98 विधानसभा क्षेत्र एक अनोखा मतदान केंद्र है।यह मतदान केंद्र जाफराबाद तहसील के शियाल बेट गांव में स्थित है ।यह गांव अरबी समुद्र के बीचोबीच है। जहां पर मतदान केंद्र के लिए तंत्र, पुलिस स्टाफ और मतदान केंद्र कर्मचारियों को नाव के जरिए पहुंचना पड़ता है ।इस गांव में 5 मतदान केंद्र बनाए गए हैं ।5 मतदान केंद्रों के लिए कुल 25 कर्मचारी पुलिस स्टाफ, एलआरडी जवान और पैरा मिलिट्री के जवान, मिलाकर कुल 60 कर्मचारियों का काफिला है। चुस्त बंदोबस्त के साथ यह काफिला शियाल बेट गांव में 4000 से अधिक मतदाताओं के लिए मतदान प्रक्रिया का कार्य करेंगे । कल 1 दिसंबर को प्रथम चरण में यहां पर मतदान होने जा रहा है।
यहां चुनाव आयोग और चुनाव में जुटे कर्मचारियों की खूब सराहना हो रही है ।भारत में शियाल बेट जैसे कई ऐसे मुश्किल स्थल हैं ,जहां पर चुनाव आयोग ने मतदान केंद्र बनाए है। एक दो जगह ऐसी है, जहां पर एक ही मतदाता है, फिर भी वहां वोटिंग कराया जाएगा।
More Stories
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नतीजों का इंतजार, जानें क्या कहता है सट्टा बाजार
आखिर क्या है ‘ग्रे डिवोर्स’? जानिए इस अनोखे ट्रेंड के पीछे की सच्चाई!
‘Casting Couch से करियर में फायदा होना एक बड़ी गलतफहमी…’ इम्तियाज अली ने किया बड़ा खुलासा