27 Mar. Assam: आज असम में पहले चरण में 12 जिलों की 47 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। इनमें माजुली की सीट भी शामिल है जहां से मौजूदा मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल चुनावी मैदान में हैं। पीएम मोदी ने शिवसागर, चबुआ, बोकाखाट और बिहूपुरिया में चुनावी रैलियां की हैं। जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी शिवसागर, दुमदुमा, मरियानी और गोहपुर में सभाएं की हैं।
इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई हाई प्रोफाइल नेता पहले चरण में जिन सीटों पर वोटिंग हो रही है, वहां अपनी ताकत झोंक चुके हैं।
दरअसल जिन 47 सीटों पर मत डाले जा रहे हैं, उनमें 34 सीटें ऊपरी असम की हैं जहां CAA यानी नागरिकता संशोधन कानून का जोरदार विरोध हुआ था। जबकि बाकी की 13 विधानसभा सीटें सेंट्रल असम में आती हैं। राज्य चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक पहले दौर की इन सीटों पर कुल 81,09,815 मतदाता हैं, जो 264 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।
More Stories
वड़ोदरा में आपदा प्रबंधन की तैयारियां ; कैटेगरी-1 मॉक ड्रिल के लिए उच्च स्तरीय बैठक
7 मई को गुजरात के 19 शहरों में बजेगा युद्ध सायरन, 30 मिनट का ब्लैकआउट ; जाने किस वक्त पूरे इलाके में छा जाएगा अंधेरा
सरहद पार अब बढ़ेंगी धड़कनें ; पाकिस्तान बॉर्डर पर के पास कल दिखेगा महायुद्ध का ट्रेलर, NOTAM जारी