CATEGORIES

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
Wednesday, April 2   9:26:21
vadodara rain update

वडोदरा बारिश: परशुराम भट्ठा में घुसा विश्वामित्री का पानी, गोत्री तालाब भी ओवर फ्लो

गुजरात के वड़ोदरा में विश्वामित्री के बढ़े हुए जलस्तर से परशुराम भट्ठा में पानी भर गया है, जिससे लोगों को वहां से स्थानांतरित किया गया है।

वडोदरा में भारी बारिश के चलते स्थिति काफी बेहाल नजर आ रही है। लगातार बारिश और आजवा डैम से छोड़े गए पानी से विश्वामित्री नदी का जलस्तर उफन पर है, जिससे कई निचले इलाकों में पानी भर गया है।परशुराम भट्ठे में भी पानी भर जाने पर वडोदरा की मेयर पिंकी सोनी स्थाई समिति के अध्यक्ष डॉक्टर शीतल मिस्त्री,चीफ फायर ऑफिसर पार्थ ब्रह्मभट्ट ने मौके का दौरा किया।साथ ही माइक पर अनाउंसमेंट करते हुए लोगों को सतर्क रहकर स्थानांतरित होने की सूचना दी गई।

वडोदरा के वारसिया रिंग रोड पर गायत्री नगर पानी में डूब गया है। यहां भारी बारिश से जल भराव की स्थिति देखने मिल रही है, लोगों के घरों के बाहर तक पानी भर जाने से जनजीवन ठप्प पड़ गया है।

वड़ोदरा में गोत्री तालाब के ओवरफ्लो होने से था के कई इलाकों में पानी भर गया है।बड़ोदरा के गोत्री पानी की टंकी निकट पानी भर जाने से यहां भी लोगों को आवाजाही में परेशानी आई।