13-04-2023, Thursday
बॉम्बे हाईकोर्ट से केस खारिज
PAK से हार पर IIT ग्रेजुएट ने दी थी धमकी
बॉम्बे हाईकोर्ट ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी को दुष्कर्म की धमकी देने वाले आरोपी पर लगे मामले को खारिज कर दिया है। कोहली और अनुष्का ने आरोपी को माफ कर दिया है। आरोपी IIT हैदराबाद से ग्रेजुएट है। कोहली की मैनेजर अकील डिसूजा ने कोर्ट में हैदराबाद के रामनागेश नाम के आरोपी से केस वापस लेने की सहमति दी है। डिसूजा ने ही FIR दर्ज कराई थी।
डिसूजा ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि रामनागेश ने 5 अप्रैल को उन्हें एक लेटर लिख, कोहली- अनुष्का से FIR रद्द कराने की रिक्वेस्ट की थी। इसके बाद कपल ने आरोपी को माफ कर दिया। 24 अक्टूबर 2021 को टी-20 वर्ल्ड कप में कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को पाकिस्तान ने 10 विकेट से हरा दिया था। हार से नाराज रामनागेश ने सोशल मीडिया पर कोहली की बेटी से दुष्कर्म करने की धमकी दी थी।
More Stories
Apple और Google को टक्कर देने वाला है ये नया फोन, जानिए इसकी डिटेल्स!
क्या गुजरात 2036 ओलिंपिक की मेज़बानी हासिल कर सकता है?अहमदाबाद की दावेदारी पर सबकी नज़रें
छठ पूजा का दूसरा दिन: जानें खरना के दिन की विशेषताएँ, विधि और महत्व