बर्थडे सेलिब्रेट करना पिछले कुछ सालों में हमारे जीवन का एक अटूट हिस्सा बन चूका है। बच्चों से लेकर बुज़ुर्ग, हम सबका बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं। दोस्तों और परिवारजनों को पार्टी का न्योता दिया जाता है। पार्टी में हम सब नाचते-गाते हैं, गेम्स खेलते हैं, मस्ती करते हैं, और सबसे ख़ास बात, हम केक काटते हैं। केक काटना सारे बर्थडे सेलेब्रेशन्स का एक एहम हिस्सा होता है। लेकिन क्या हो जब पार्टी में केक ही न हो? कैसा लगेगा जब किसी ने अपने बर्थडे पर केक की जगह कुछ और काटा हो?
जी हां, एक शख्स ने अपने बर्थडे पर केक नहीं काटा। उसकी जगह उसने पपीता काटा और बर्थडे मनाया। क्यों हो गए न हैरान ! यह काम दरअसल अजय नाम के एक आदमी का है। Dr Kavita ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो डाली थी जिसमें एक बर्थडे पार्टी का सेटअप लगा था। बस केक की जगह टेबल पर एक बड़ा सा पपीता रखा हुआ था। और हैप्पी बर्थडे गाना गाने पर अजय ने पपीते को काटा। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा था “ऑर्गनिक फ्रूट केक” . हालांकि इस वीडियो पर लोगों के काफी अलग-अलग रिएक्शंस आए हैं।
कुछ यूजर बोल रहे हैं कि अच्छा है हेल्दी तरीके से बर्थडे मनाया, तो वहीँ दूसरी ओर कुछ यूजर बोल रहे हैं कि इससे अच्छा तो बर्थडे ही नहीं मनाता। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर इतना वायरल कर दिया गया है कि अब इसके 4 मिलियन व्यूज हो गए हैं। भले ही इस वीडियो को अलग अलग प्रकार के रिएक्शन मिले हो, लेकिन अजय का यह तरीका हमें बताता है कि एक शुद्ध और हेल्दी तरीके से भी बर्थडे मनाया जा सकता है।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार