30-03-2023, Thursday
भारत के मशहूर कलाकार विवान सुंदरम का लंबी बीमारी के बाद बुधवार को निधन हो गया।
विवान सुंदरम ‘सफदर हाशमी मेमोरियल ट्रस्ट’ के संस्थापक न्यासी थे. सुंदरम के दोस्त और सामाजिक कार्यकर्ता शबनम हाशमी ने बताया कि सुंदरम पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे. हाशमी ने बताया, ‘‘पिछले तीन महीने से वह इलाज के लिए लगातार अस्पताल जा रहे थे.’’
हाशमी ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, “वह उन बेहतरीन कलाकारों में से एक थे, जिन्हें मैं 35 से ज्यादा वर्षों से जानता हूं. उनका निधन कला जगत और रचनात्मक सांस्कृतिक प्रतिरोध के लिए भी एक बड़ी क्षति है. वह एक दुर्लभ किस्म के व्यक्ति थे, उन्होंने बेहद दिलचस्प विचार दिए हैं.’’
दिल्ली के रहने वाले इस कलाकार ने बड़ौदा की एमएस यूनिवर्सिटी और लंदन के ‘द स्लेड स्कूल ऑफ फाइन आर्ट’ से पेंटिंग की पढ़ाई की थी. सुंदरम की कई पेंटिंग को कोच्चि (2012), सिडनी (2008), सेविल (2006), ताइपे (2006), शारजाह (2005), शंघाई (2004), हवाना (1997), जोहान्सबर्ग (1997) और क्वांगजू (1997) में प्रदर्शित किया जा चुका है।
More Stories
The Beauty of Indian Folk
शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार: मुंबई पुलिस ने लिया सख्त एक्शन
क्या पाकिस्तान से छिन जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी? BCCI और ICC के दबाव से PCB की मुश्किलें बढ़ीं