CATEGORIES

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
Sunday, April 6   9:50:32

24 जनवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे वरुण और नताशा

16 Jan. Vadodara: अभिनेता वरुण धवन 24 जनवरी को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ सात फेरे लेने वाले हैं। शादी समारोह में 200 मेहमानों की मौजूदगी रहेगी। शादी के लिए लोकेशन भी तय कर दी गयी है। वरुण और नताशा की शादी अलीबाग़ के कीहीम बीच पर होगी। यूँ तो सेलिब्रेशन और तमाम रस्मों की शुरुआत 22 जनवरी से ही हो जाएगी और 26 जनवरी को आखरी फंक्शन रिसेप्शन का होगा।

संगीत से शुरू रिसेप्शन पर ख़त्म

सूत्रों के हवाले से मालूम हुआ है कि, ‘#VaruSha’ के वेडिंग सेलिब्रेशन में संगीत से लेकर रिसेप्शन तक के तमाम फंक्शन्स किये जाएंगे। इस शादी में ख़ास बात एक ये भी है कि दुल्हन यानी नताशा दलाल खुद ही अपने लहंगे को डिज़ाइन करेंगी। वरुण धवन शादी के दिन कुणाल रावल द्वारा डिज़ाइन किया गया ऑउटफिट पहनेंगे।

22 जनवरी को होगा संगीत का फंक्शन

VARUSHA के प्रे वेडिंग फंक्शन में सबसे पहले संगीत सेरेमनी होगी। इस रस्म में वरुण के करीबी दोस्त शामिल होंगे, जिनमें सारा अली खान, कारन जोहर, अर्जुन कपूर, मनीष मल्होत्रा, मलाइका अरोड़ा, जैकी बगनानी, जाह्नवी और ख़ुशी कपूर, नीतू सिंह, कटरीना कैफ, किआरा अडवाणी, सलमान खान, हर्षवर्धन कपूर, अनिल कपूर, रहा कपूर, शशांक खैतान शामिल रहेंगे। इस दौरान वरुण की ख़ास दोस्त सोनम कपूर फिल्म की शूटिंग के कारन शादी में मौजूद नहीं होंगी। वरुण की शादी के तमाम इंतज़ामात करण जोहर खुद देखने वाले हैं।

23 जनवरी को मेहँदी और कॉकटेल पार्टी

23 जनवरी को नताशा के हाथों में वरुण के नाम की मेहँदी लगेगी। मेहँदी की रस्म दोपहर को की जायेगी। इसके बाद शाम वरुण और नताशा अपने मेहमानों को कॉकटेल पार्टी भी देंगे।

24 जनवरी को बंधन में बांध जायेंगे #VaruSha

24 जनवरी के दिन वरुण और नताशा अलीबाग बीच पर वरुण और नताशा की शादी होगी। सूत्रों की मानें तो, वरुण धवन और नताशा दलाल रात की बजाय शाम के समय शादी करेंगे।

25 जनवरी को होगा पहला रिसेप्शन

शादी के दूसरे दिन यानी की 25 जनवरी को होगा वरुण और नताशा का पहला रिसेप्शन। ऐसा माना जा रहा है कि, ‘अलीबाग में ही मेहमानों के लिए छोटा सा रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा।’

26 जनवरी को रिसेप्शन 2.0

दूसरे सेलिब्रिटी कपल्स की तरह वरुण और नताशा भी मुंबई में 26 जनवरी को इंडस्ट्री के लिए वेडिंग रिसेप्शन रखेंगे। इस रिसेप्शन को वरुण धवन के पिता डेविड धवन होस्ट करेंगे।