20-03-2023, Monday
वडोदरा महानगरपालिका इन दिनों टैक्स नहीं चुकाने वालों पर सील लगाने की कार्यवाही कर रही है,ऐसी ही कार्यवाही समा सावली रोड पर देखी गई।
वडोदरा के नागरिकों ने महानगर पालिका को करोड़ों रुपए का प्रॉपर्टी टैक्स नहीं चुकाया है। प्रॉपर्टी टैक्स बाकी होने पर कॉरपोरेशन सीलिंग की कार्रवाई कर रही है, इसी के तहत समा सावली रोड पर मेट्रो हॉस्पिटल को सील कर दिया गया। मेट्रो हॉस्पिटल का 3 लाख रुपए का पेमेंट बकाया था, जिसे बार-बार नोटिस देने के बावजूद भरपाई नहीं करने पर हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है।
वड़ोदरा कॉरपोरेशन ने मेट्रो हॉस्पिटल को किया सील।
मेट्रो हॉस्पिटल का 3 लाख़ प्रॉपर्टी टैक्स बाकी।
बार-बार नोटिस देने के बावजूद नहीं भरा प्रॉपर्टी टैक्स।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग