25-01-23
गुजरात के वडोदरा शहर में नई सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था शुरू करने का ऐलान वडोदरा महानगर पालिका के मेयर केयुर रोकडिया ने किया है।
वडोदरा महानगर पालिका की सामान्य सभा का आज कॉरपोरेशन कार्यालय में आयोजन हुआ।वडोदरा के मेयर केयुर रोकडिया की अध्यक्षता में आयोजित सामान्य सभा में बड़ोदरा शहर से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की गई ।वड़ोदरा में विनायक लॉजिस्टिक द्वारा सिटी बस सेवा मुहैया कराई जा रही थी लेकिन कंपनी ने अब इस सेवा को आगे कार्यरत नहीं करने का ऐलान कर दिया है ऐसे में वडोदरा महानगर पालिका द्वारा नई ट्रांसपोर्ट व्यवस्था का आयोजन किया जा रहा है,जिसका ऐलान वडोदरा महानगर पालिका के मेयर केयुर रोकडिया ने सामान्य सभा ने किया।इस मामले टेंडर निकालकर आगे की प्रक्रिया को जल्द अंजाम दिया जाएगा।
सामान्य सभा में कॉरपोरेशन की 100 करोड़ की जमीन हड़पने वाले वाइट हाउस के मालिक का मुद्दा भी उठा, जिस पर कांग्रेस के नेता चंद्रकांत श्रीवास्तव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल