जैसे जैसे कोरोना के बढ़ते मामले आए दिन पूरे देश भर में दर्ज़ हो रहें हैं उसी के साथ ही वडोदरा शहर में भी कोरोना से स्थिति कुछ ठीक नहीं चल रही है।
इस बीच इस महामारी की चपेट में कई लोग आए हैं, जिसमें से एक नाम वडोदरा शहर के मेयर केयूर रोकड़िया का भी था।

पिछले ही महीने केयूर रोकड़िया कोरोना से संक्रमित हो गए थे, जिसकी ख़बर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज के जरिए दी थी, जिसके बाद उन्होंने डॉक्टर के सलाह अनुसार खुद को क्वारेंटाइन सभी दवाइयां ली जिसके बाद वह अब कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं।
शहर के मेयर केयुर रोकडिय़ा ने कोरोना को मात देने के बाद सयाजी अस्पताल में प्लाज्मा दान किया।
मेयर केयुर रोकडिय़ा ने प्लाज्मा दान करने के साथ ही शहर के कोरोना मुक्त हुए लोगों से भी प्लाज्मा दान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में प्लाज्मा मददगार साबित होता है और ऐसे मरीजों का जीवन बच सकता है।
More Stories
सेंसेक्स 850 अंकों से अधिक उछलकर 80,000 के पार, बैंकिंग-ऊर्जा शेयरों में तेजी, जानें उछाल के कारण
पाकिस्तानी मंत्री की भारत को परमाणु धमकी ; सिंधु जल संधि पर गहराया विवाद
अरब सागर से घाटी तक भारत का जबरदस्त हमला: आतंक पर कहर, दुश्मनों को करारा जवाब