CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Sunday, February 23   1:17:16

Vadodara Mayor Kayur Rokadia came back after winning his battle with Covid-19

जैसे जैसे कोरोना के बढ़ते मामले आए दिन पूरे देश भर में दर्ज़ हो रहें हैं उसी के साथ ही वडोदरा शहर में भी कोरोना से स्थिति कुछ ठीक नहीं चल रही है।
इस बीच इस महामारी की चपेट में कई लोग आए हैं, जिसमें से एक नाम वडोदरा शहर के मेयर केयूर रोकड़िया का भी था।


पिछले ही महीने केयूर रोकड़िया कोरोना से संक्रमित हो गए थे, जिसकी ख़बर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज के जरिए दी थी, जिसके बाद उन्होंने डॉक्टर के सलाह अनुसार खुद को क्वारेंटाइन सभी दवाइयां ली जिसके बाद वह अब कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं।
शहर के मेयर केयुर रोकडिय़ा ने कोरोना को मात देने के बाद सयाजी अस्पताल में प्लाज्मा दान किया।
मेयर केयुर रोकडिय़ा ने प्लाज्मा दान करने के साथ ही शहर के कोरोना मुक्त हुए लोगों से भी प्लाज्मा दान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में प्लाज्मा मददगार साबित होता है और ऐसे मरीजों का जीवन बच सकता है।