9 Jan. Vadodara: बड़ोदरा शहर के क्रिकेटर इरफान पठान ने क्रिकेट के बाद अब बॉलीवुड में भी अपना सिक्का जमाने की शुरुआत की है कोबरा फिल्म से जिसका टीजर आज रिलीज हुआ ।
विक्रम-स्टारर (Vikram-starrer) फिल्म कोबरा (Cobra) का टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म का निर्देशन इमाइक्का नोडीगल (Imaikkaa Nodigal) फेम अजय ग्नानामुथु (Ajay Gnanamuthu) ने किया है। दर्शक काफी दिन से इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म की शूटिंग पिछले साल दिसंबर में शुरू हुई थी। फिल्म का टीजर रिलीज होते ही इसे 4.5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।
फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी और वडोदरा के पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म में एक्टर विक्रम एक प्रतिभाशाली गणितज्ञ की भूमिका रोल निभा रहे है । वे क्राइम के लिए अपनी स्किल्स का उपयोग करते हैं। वहीं इरफान पठान एक तुर्की इंटरपोल के अधिकारी का रोल निभाते हुए दिखाई दे रहे है।
‘कोबरा’ एक एक्शन थ्रिलर मूवी है। इस फिल्म में विक्रम और इरफान के अलावा केएस रविकुमार, मिया जॉर्ज, मृणालिनी रवि जैसे आर्टिस्ट सपोर्टिव रोल में दिखाई देंगे। फर्स्ट लुक पोस्टर में विक्रम को सात अलग-अलग लुक में देखा गया था। उनके इस लुक की वजह से दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
More Stories
7 मई को गुजरात के 19 शहरों में बजेगा युद्ध सायरन, 30 मिनट का ब्लैकआउट ; जाने किस वक्त पूरे इलाके में छा जाएगा अंधेरा
सरहद पार अब बढ़ेंगी धड़कनें ; पाकिस्तान बॉर्डर पर के पास कल दिखेगा महायुद्ध का ट्रेलर, NOTAM जारी
7 मई को बजेगा युद्ध का सायरन ; देशभर में मॉक ड्रिल का महासंग्राम…….यहाँ चेक करें अपने शहर का नाम