9 Jan. Vadodara: बड़ोदरा शहर के क्रिकेटर इरफान पठान ने क्रिकेट के बाद अब बॉलीवुड में भी अपना सिक्का जमाने की शुरुआत की है कोबरा फिल्म से जिसका टीजर आज रिलीज हुआ ।
विक्रम-स्टारर (Vikram-starrer) फिल्म कोबरा (Cobra) का टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म का निर्देशन इमाइक्का नोडीगल (Imaikkaa Nodigal) फेम अजय ग्नानामुथु (Ajay Gnanamuthu) ने किया है। दर्शक काफी दिन से इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म की शूटिंग पिछले साल दिसंबर में शुरू हुई थी। फिल्म का टीजर रिलीज होते ही इसे 4.5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।
फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी और वडोदरा के पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म में एक्टर विक्रम एक प्रतिभाशाली गणितज्ञ की भूमिका रोल निभा रहे है । वे क्राइम के लिए अपनी स्किल्स का उपयोग करते हैं। वहीं इरफान पठान एक तुर्की इंटरपोल के अधिकारी का रोल निभाते हुए दिखाई दे रहे है।
‘कोबरा’ एक एक्शन थ्रिलर मूवी है। इस फिल्म में विक्रम और इरफान के अलावा केएस रविकुमार, मिया जॉर्ज, मृणालिनी रवि जैसे आर्टिस्ट सपोर्टिव रोल में दिखाई देंगे। फर्स्ट लुक पोस्टर में विक्रम को सात अलग-अलग लुक में देखा गया था। उनके इस लुक की वजह से दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार