दिल्ली के KIA कराटे नेशनल चैंपियनशिप में वडोदरा के खिलाड़ियों ने बेहतरीन परफॉर्म कर वडोदरा का नाम रोशन किया है।
KOI कराटे चैंपियनशिप 2024 का दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजन किया गया। जिसमें अलग-अलग राज्यों के साथ गुजरात के अलग-अलग शहरों से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
इस प्रतियोगिता में वडोदरा के तांदलजा में रहने वाले फैज स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र उवेज़ सय्यद ने अच्छा परफॉर्मेंस कर इंटर जोन कराटे चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल कर वडोदरा समेत समूचे गुजरात का नाम रोशन किया है। वही दिल्ली में ही आयोजित 68TH नेशनल स्कूल गेम्स में भी गोरवा के फैसल पठान ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर वडोदरा को गौरव दिलाया है।
यह दोनों खिलाड़ी अब्बास सैयद के नेतृत्व में ट्रेनिंग ले रहे हैं। दिल्ली में आयोजित चैंपियनशिप में कराटे डॉ फेडरेशन ऑफ़ गुजरात के प्रेसिडेंट कल्पेश मकवाना और बड़ोदरा के विकास सोढ़ी समेत के अग्रणियों की उपस्थिति रही।
More Stories
”Emergency” Review : कंगना रनौत की शानदार अदाकारी और ऐतिहासिक ड्रामा ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र जारी ,गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपए देने का वादा
स्पेस डिब्रिज: पृथ्वी के भविष्य के लिए बढ़ता हुआ खतरा, विशेषज्ञों ने दी चेतावनी