उत्तर प्रदेश में तीन स्तरों में होने वाले पंचायती चुनावों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं। सभी राजनैतिक दलों ने अपने विजेता उम्मीदवारों के नाम भी घोषित कर चुके हैं।
चार चरणों में संपन्न हुए पंचायती चुनावों की मतों की गिनती 2 मई को शुरू हुई थी जिसके बाद जिला पंचायत के सदस्यों के परिणाम तीन दिन बाद आ गए थे।
राज्यों के सभी 75 जिलों प्रणमों के आंकड़ों से इतना तो साफ है की, इन पंचायत चुनावों में समाजवादी पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं, और उसके पीछे भारतीय जनता पार्टी को।
इन चुनावों में समाजवादी पार्टी के 747 उम्मीदवारों ने अपनी जीत दर्ज की हैं, वहीं भाजपा के 690 उम्मीदवारों ने ही बस अपना खाता खोल पाया था। वही बहुजन समाजवादी पार्टी में भी 381, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में 76 और राष्ट्रीय लोकदल ने 60 सीटें जीतने का दावा किया है। बीजेपी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा, अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, मथुरा जैसे उन सभी जिलों में हार का सामना करना पड़ा जहां पार्टी और उनकी सरकार की सक्रियता आम तौर पर ज्यादा रहती है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल और बीएसपी ने भाजपा को कड़ी टक्कर दी थी। और बाकी सभी जगहों पर वो समाजवादी पार्टी से हारती हुई नजर आई।
More Stories
पैदल संसद से लेकर ऑटो-रिक्शा तक, सादगी के प्रतीक अटलजी की अनसुनी कहानियां
जल्द ही शुरू होगी वडोदरा से दुबई की पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान, सभी तैयारियां पूरी
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत को मिली बड़ी राहत, कुलदीप यादव हुए फिट!