28-04-2023, Friday
बाइडेन को पहले से ही पता थे प्रेस कॉन्फ्रेंस के सवाल
कैमरे में कैद हुए पर्ची में लिखकर लाए गए बाइडेन के जवाब
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन एक बार फिर हंसी की वजह बन गए। बाइडेन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सवालों का जवाब देने पहुंचे थे। उनके हाथ में एक कागज था। इसमें लिखा था कि सवाल क्या पूछे जाएंगे और प्रेसिडेंट को उनका जवाब क्या देना है।
अमेरिकी राष्ट्रपति की यह हरकत कैमरों में कैद हो गई और अब इस पर सवाल उठ रहे हैं। मीडिया पूछ रहा है कि क्या प्रेस कॉन्फ्रेंस फिक्स थी??अगर नहीं तो बाइडेन के हाथ में जो पर्ची थी, वही सवाल-जवाब क्यों हुए। पिछले साल दिसंबर और उसके पहले जून में भी बाइडेन की चोरी पकड़ी गई थी। उसे चीट-शीट स्कैंडल नाम दिया गया था।
More Stories
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल
इस पति ने अपनी ही पत्नी का करावाया था 72 पुरुषों से रेप, घिनौने मामले की पूरी दास्तान