06-04-2023, Thursday
लिंचिंग, हेट स्पीच के मामलों में कार्रवाई का दिया भरोसा
धर्मगुरु बोले- ये शाह बिल्कुल अलग थे
मुस्लिम धर्मगुरुओं के डेलिगेशन ने, गृहमंत्री अमित शाह से, मुलाकात की। इस मीटिंग में, डेलिगेशन का नेतृत्व जमीयत उलेमा-ए-हिंद के, अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने किया। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के, सेक्रेटरी नियाज फारूकी, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के,सदस्य कमाल फारूकी और प्रोफेसर अख्तरुल वासे समेत, कई लोग इस मीटिंग में शामिल हुए।मीटिंग में शाह ने लिंचिंग, और हेट स्पीच जैसे मामलों में, कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया। मीटिंग के बाद जमीयत उलेमा-ए-हिंद के, सेक्रेटरी नियाज फारूकी ने कहा कि, वे राजनीतिक भाषण देने वाले अमित शाह से, बिल्कुल अलग थे। उन्होंने बताया कि अमित शाह ने,उनकी चिंताओं को विस्तार से सुना, और पॉजिटिव जवाब दिए। वे उनकी बातों को, खारिज नहीं कर रहे थे।
More Stories
म्यांमार में भूकंप की भीषण त्रासदी; सैकड़ों मस्जिदें ध्वस्त,चौथे दिन मरने वालों का आंकड़ा 1700 पार
हमेशा खुश कैसे रहें और तनाव को दूर कैसे करें
1 अप्रैल से नया बजट लागू ; जानिए कैसे पड़ेगा आपकी जेब पर असर