अब बिहार के लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में कब्ज़े को लेकर लड़ाई और भी तेज हो चुकी है। बीते तीन दिनों से चिराग पासवान और पशुपति पारस के बीच जारी जंग में अब आग सी लग चुकी है। यह चाचा– भतीजे की जंग अब सड़क पर पहुंच चुकी है। चिराग समर्थक दिल्ली में पशुपति पारस के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं तो पशुपति पारस की पार्टी पर तानाशाही का आरोप लगा रहे हैं। पशुपति का कहना है कि पार्टी में शुरू से ही एक पद और एक संविधान का शासन चल रहा था, लेकिन पिछले कुछ समय से पार्टी में तानाशाही का माहौल बना हुआ है। ऐसे में उन्होंने ये फैसला लिया है। सूत्रों के मुताबिक चिराग पासवान की प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी थी, लेकिन कुछ कारणों से प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी गई है।
More Stories
BREAKING:भारत ने पाकिस्तान और POK में आतंकियों के 9 कैंपों पर की एयर स्ट्राइक, ऑपरेशन ‘सिंदूर’ कामयाब
वड़ोदरा में आपदा प्रबंधन की तैयारियां ; कैटेगरी-1 मॉक ड्रिल के लिए उच्च स्तरीय बैठक
7 मई को गुजरात के 19 शहरों में बजेगा युद्ध सायरन, 30 मिनट का ब्लैकआउट ; जाने किस वक्त पूरे इलाके में छा जाएगा अंधेरा