28-03-2023, Tuesday
सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं : ठाकरे
संसद में विपक्ष की बैठक में भी नहीं गए ठाकरे
उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी के वीर सावरकर पर दिए बयान का विरोध जताया। ठाकरे ने कहा कि वे सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। राहुल ने उन पर बयानबाजी बंद नहीं की तो वे महा विकास अघाड़ी (MVA) से गठबंधन तोड़ लेंगे। शिवेसना का उद्धव गुट संसद में विपक्ष की बैठक में भी शामिल नहीं हुआ। राहुल ने बीते दिनों कहा था- मेरा नाम सावरकर नहीं, गांधी है… मैं माफी नहीं मांगूंगा।
उद्धव ने कहा- अगर राहुल गांधी सावरकर की निंदा करना नहीं छोड़ते हैं तो गठबंधन में दरार आएगी। राहुल का बयान गलत है। वे गांधी जरूर हैं, लेकिन उन्हें सावरकर का नाम घसीटने की जरूरत नहीं है। सावरकर हमारी प्रेरणा हैं। महाराष्ट्र में चल रही हमारी लड़ाई के पीछे छत्रपति शिवाजी महाराज और वीर सावरकर ही प्रेरणा हैं। मैं इस मुद्दे पर खुद राहुल से दिल्ली में आमने-सामने बैठकर बात करूंगा।’
More Stories
म्यांमार में भूकंप की भीषण त्रासदी; सैकड़ों मस्जिदें ध्वस्त,चौथे दिन मरने वालों का आंकड़ा 1700 पार
हमेशा खुश कैसे रहें और तनाव को दूर कैसे करें
1 अप्रैल से नया बजट लागू ; जानिए कैसे पड़ेगा आपकी जेब पर असर