28-03-2023, Tuesday
सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं : ठाकरे
संसद में विपक्ष की बैठक में भी नहीं गए ठाकरे
उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी के वीर सावरकर पर दिए बयान का विरोध जताया। ठाकरे ने कहा कि वे सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। राहुल ने उन पर बयानबाजी बंद नहीं की तो वे महा विकास अघाड़ी (MVA) से गठबंधन तोड़ लेंगे। शिवेसना का उद्धव गुट संसद में विपक्ष की बैठक में भी शामिल नहीं हुआ। राहुल ने बीते दिनों कहा था- मेरा नाम सावरकर नहीं, गांधी है… मैं माफी नहीं मांगूंगा।
उद्धव ने कहा- अगर राहुल गांधी सावरकर की निंदा करना नहीं छोड़ते हैं तो गठबंधन में दरार आएगी। राहुल का बयान गलत है। वे गांधी जरूर हैं, लेकिन उन्हें सावरकर का नाम घसीटने की जरूरत नहीं है। सावरकर हमारी प्रेरणा हैं। महाराष्ट्र में चल रही हमारी लड़ाई के पीछे छत्रपति शिवाजी महाराज और वीर सावरकर ही प्रेरणा हैं। मैं इस मुद्दे पर खुद राहुल से दिल्ली में आमने-सामने बैठकर बात करूंगा।’
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल