03-11-2022
शिकायत करते रहो, पैसे तो देने होंगे : एलन मस्क
ट्विटर पर ब्लू टिक यानी वैरिफाइड अकाउंट्स के यूजर को अब हर महीने 8 डॉलर (करीब 660 रुपए) देने होंगे। यह चार्ज सभी देशों में अलग-अलग होगा। ट्विटर खरीदने के पांच दिन बाद एलन मस्क ने इसका ऐलान किया। उधर, ब्लू टिक पेड करने पर दुनियाभर से शिकायतें मिलने के बाद एलन मस्क ने साफ किया कि भले ही लोग शिकायत करना जारी रखें, लेकिन ब्लू टिक यूजर्स को 8 डॉलर देना ही होगा। मस्क को ब्लू-टिक के बदले पैसे लेने का सुझाव भारतवंशी श्रीराम कृष्णन ने दिया था। कृष्णन पहले भी ट्विटर को 20% की ग्रोथ दिला चुके हैं।
More Stories
वक्फ संशोधन बिल पारित होते ही कानून में होंगे ये 10 बड़े बदलाव, जानिए पूरी जानकारी
न्याय की नई सुबह: जब जजों की पारदर्शिता बनेगी जनता का विश्वास!
सलमान खान ने बॉलीवुड की चुप्पी पर जताया दुख, कहा – “मुझे भी सपोर्ट की जरूरत पड़ती है…”