गुजरात के वडोदरा में रेड अलर्ट के बाद हुई बारिश ने जन जीवन तबाह कर दिया है। इससे रेलवे परिचालन पर भी गहरा प्रभाव पड़ा है। रेलवे ट्रेक पर बारिश और विश्वामित्री नदी का पानी भरने के चलते कई ट्रेनों पर असर पड़ा है।
CPRO/WR विनीत अभिषेक ने जानकारी दी है कि वडोदरा मंडल की 56 ट्रेने रद्ध और 43 ट्रेने डाईवर्ट की गई हैं। यह जानकारी वेस्टर्न रेलवे के ट्वीटर द्वारा लोगों तक शेयर की गई हैं।
गुजरात के वडोदरा मंडल में भारी बारिश के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। अभी तक 56 ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है और 43 ट्रेनों को डाईवर्ट कर चलाया जा रहा हैं।
यात्रियों से अनुरोध है कि अपनी यात्रा आरंभ करने से पहले ट्रेनों की सही स्थिति का पता करें।
ट्रेनों की… pic.twitter.com/n052Fi3Z4w
— Western Railway (@WesternRly) August 27, 2024
विनीत अभिषेक, CPRO/WR ने जानकारी देते हुए कहा कि गुजरात के वडोदरा मंडल में भारी बारिश के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। अभी तक 56 ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है और 43 ट्रेनों को डाईवर्ट कर चलाया जा रहा हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि अपनी यात्रा आरंभ करने से पहले ट्रेनों की सही स्थिति का पता करें। ट्रेनों की जानकारी स्टेशनों पर एनाउंसमेंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया तथा यात्रियों को मैसेज के जरिए दी जा रही हैं।
More Stories
त्वचा की देखभाल: खूबसूरत और हेल्दी स्किन के लिए अपनाएं ये आदतें
सूरत में 8वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या की, फीस न भरने पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप
खेती का नया चेहरा: Organic गुलाब और अमरूद से कैसे चमकी महेश पिपरिया की किस्मत