02-05-2023, Tuesday
गाड़ियों की टक्कर में 6 की मौत, 30 घायल
120 किमी प्रति घंटे थी बवंडर की रफ्तार
गाड़ियां एक-दूसरे पर चढ़ गईं
अमेरिकी राज्य इलिनॉइस में धूल के बवंडर (डस्ट स्टॉर्म) के कारण इंटरस्टेट हाईवे पर कई गाड़ियां भिड़ गईं। इनमें 20 कमर्शियल व्हीकल और 60 कारें से ज्यादा कारें थीं। 6 लोगों की मौत हो गई।
इलिनॉइस पुलिस के मुताबिक, 30 से ज्यादा घायलों अस्पताल पहुंचाया गया है। घायलों में 2 साल के बच्चों से लेकर 80 साल बुजुर्ग शामिल हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। वबंडर के वक्त हवाएं 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। टकराने के बाद कई गाड़ियां एक–दूसरे पर चढ़ गईं।
सेंट लुइस से 75 मील (120 किलोमीटर) नॉर्थ में मोंटगोमरी काउंटी में यह हाईवे दोनों दिशाओं में बंद कर दिया गया था। जिसे आज दोपहर खोला गया।
More Stories
डोनाल्ड ट्रम्प दूसरी बार बनेंगे अमेरिका के राष्ट्रपति: जानिए शपथ ग्रहण से जुड़ी सभी खास बातें
प्रिडेटर ड्रोन डील राफेल से बड़ा घोटाला : कांग्रेस का आरोप
बाइडेन और मोदी का साझा बयान जारी