05-05-2023, Friday
अंग्रेजी SCO की ऑफिशियल लैंग्वेज हो : भारत की मांग
बिलावल-जयशंकर की मुलाकात पर सस्पेंसशंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) के विदेश मंत्रियों की मीटिंग का आज दूसरा दिन है। बैठक में शामिल होने पाकिस्तान, चीन, रूस समेत सभी सदस्य देशों के विदेश मंत्री गुरुवार को भारत पहुंचे है। इसके बाद फॉरेन मिनिस्टर एस जयशंकर ने चीन और रूस के विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय चर्चा की थी। वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो और जयशंकर की मुलाकात को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है।इस बीच भारत ने अंग्रेजी को SCO की आधिकारिक भाषा बनाए जाने पर जोर दिया है। फिलहाल रूसी और चीन की मंदारिन SCO की आधिकारिक भाषाएं हैं। ग्रुप के सभी डॉक्यूमेंट्स इन्हीं दो भाषाओं में बनाए जाते हैं।
SCO बैठक में शामिल होने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भी गोवा पहुंचे। वो 12 साल बाद भारत आने वाले पाकिस्तान के पहले विदेश मंत्री हैं। इसके पहले 2011 में पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार भारत आई थीं।भारत पहुंचने के बाद बिलावल ने कहा- मैं गोवा आकर काफी खुश हूं, मुझे उम्मीद है कि SCO की बैठक कामयाब होगी।
More Stories
देश में क्यों हो रही अनिल बिश्नोई की चर्चा? लॉरेंस बिश्नोई के उलट एक सच्चे संरक्षणकर्ता की कहानी
वडोदरा के काश पटेल बनेंगे अमेरिका की सर्वोच्च सुरक्षा एजेंसी CIA के प्रमुख? जानिए, कौन है ट्रंप का भरोसेमंद साथी?
‘अडानी का करोड़ों का प्रोजेक्ट रद्द कर दूंगा…’, चुनावी घोषणापत्र में उद्धव ठाकरे ने किए कई सारे बड़े वादे