CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Sunday, February 23   9:49:19

बांधवगढ़ के जलते जंगल से बाघिन का शव मिला

02 Apr. Madhya Pradesh: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में आग लगने के एक दिन बाद मंगलवार को मगधी रेंज में करीब 13 साल की बाघिन का शव मिला। मैनेजमेंट ने 2 दिन तक इसकी खबर दबाए रखी। यहां की 4 रेंज में पिछले 4 दिनों से आग लगी हुई थी। आग की लपटें टाइगर कोर एरिया तक पहुंच गई थी। मगधी, खितौली, पनपथा और पतौर रेंज में लगी आग पर समय रहते काबू नहीं पाने के कारण भी पार्क प्रबंधन सवालों के घेरे में था। पार्क प्रबंधन का दावा है कि जिस जगह बाघिन की मौत हुई है, वहां आग नहीं पहुंची थी। फील्ड डायरेक्टर विसेंट रहीम के मुताबिक बाघिन की मौत मेटिंग के लिए आपस में लड़ाई से हुई है।