टीम इंडिया भले ही वर्ल्ड कप में हार गई हो लेकिन वर्ल्ड कप में विराट कोहली का परफॉर्मेंस बेहतरीन रहा है जिसके आधार पर उनके रैंकिंग में सुधार हुआ है।
टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली ICC वनडे रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। आज बुधवार को जारी हुई ताजा वनडे बैटिंग रैंकिंग के टॉप-4 में भारत के तीन बल्लेबाज शामिल हैं। शुभमन गिल पहले, विराट कोहली तीसरे और कप्तान रोहित शर्मा चौथे स्थान पर हैं। वहीं, पाकिस्तान के बाबर आजम दूसरे नंबर पर हैं। वर्ल्ड कप 2023 में कोहली ने कुल 765 रन बनाए, जिसमें 3 शतक शामिल हैं।
बॉलिंग रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के केशव महाराज टॉप पर बने हुए हैं, जबकि भारत के मोहम्मद सिराज को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे दूसरे से तीसरे नंबर पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड दूसरे नंबर पर आ गए हैं।
बल्लेबाजों में भारत के शुभमन गिल पहले नंबर पर कायम है। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को एक स्थान का फायदा हुआ है। वे 7वें से छठे नंबर पर आ गए है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को एक स्थान का नुकसान हुआ है।
More Stories
कोलकाता के काली मंदिर पहुंचे गंभीर, आज ईडन गार्डन्स में पहला टी-20 मुकाबला
त्वचा की देखभाल: खूबसूरत और हेल्दी स्किन के लिए अपनाएं ये आदतें
सूरत में 8वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या की, फीस न भरने पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप