13 Mar. Dadra And Nagar Haveli: दादरा और नगर हवेली के सिलवासा से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है। ऐसा मामला सिलवासा में पहली बार सामने आया है की एक नन्ही सी जान पर दुष्कर्म हुआ है और उसकी हत्या करदी गयी। दादरा नगर हवेली के सिलवासा में चार साल की एक बच्ची के साथ कथित रेप की घटना सामने आयी है। इस मामले में चार साल की बच्ची के साथ पड़ोसी ने कथित तौर पर बलात्कार किया और बलातकार को अंजाम देने के बाद उस बच्ची की हत्या कर दी गयी। घटना की जानकारी मिलने के बाद 4 साल की मासूम (नाम बदला है) के पिता को गहरा सदमा लगा जिसके बाद उन्होंने भी कीटनाशक दवा का सेवन कर अपनी जान दे दी।
सिलवासा के नरौली इलाके में एक फ्लैट के निवासी ने अपनी चार साल की बच्ची के लापता होने की सूचना पुलिस को दी। मासूम दोपहर में अपने कुछ साथियों के साथ खेल रही थी कि कुछ ही देर बाद वह लापता हो जाती है। जब लम्बे वक़्त तक मासूम घर नहीं लौटी तो परिवार ने बच्ची को ढूंढने की कोशिश की। और परिजनों को चिंता सताने लगी। घबराहट के चलते बच्ची के परिजनों ने पुलिस को मामले के बारे में सूचित किया।
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि लड़की लापता होने से पहले दूसरे बच्चों के साथ खेल रही थी। पुलिस ने तब फ्लैट के सभी 40 घरों में तफ्तीश शुरू की। जिनमें से एक घर के बाथरूम की खिड़की थी जो टूटी हुई पायी गयी।
बाथरूम की टूटी खिड़की से पुलिस का शक गहराता गया और उस घर के सदस्यों से पूछताछ शुरू की। पुलिस की पूछताछ के बाद आरोपी ने कबूल किया कि उसने बच्ची को नशीला पदार्थ दिया गया था, उसके साथ बलात्कार किया और फिर उसकी हत्या कर दी।
बच्ची की मौत से परिवार शोक में चला गया है। बेटी को खो देने के गम में और बोझ को सहन न करने में असमर्थ पिता ने कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया। हालांकि उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस उस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है जिसे कथित हत्या के लिए हिरासत में लिया गया है।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार