11-05-2023, Thursday
धमाके में शामिल 5 अरेस्ट,8 बम बरामद
मकसद शांति भंग करना था : पंजाब पुलिस
पंजाब में अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल के करीब 5 दिन में तीसरी बार ब्लास्ट हुआ। यह ब्लास्ट स्वर्ण मंदिर के लंगर हॉल के करीब रात 12.10 बजे हुआ। धमाके की आवाज सुनते ही हड़कंप मच गया। स्वर्ण मंदिर मैनेजमेंट ने तुरंत इसके बारे में पुलिस को सूचना दी। रात को ही पुलिस ने वहां पहुंचकर धमाके वाली जगह को सील कर दिया। फोरेंसिक टीमें मौके से सैंपल ले रही हैं।लंगर हॉल के पास की श्री गुरु रामदास सराय से एक लड़का-लड़की समेत 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इनके पास 8 बम बरामद हुए हैं। ये लड़का-लड़की सराय के 225 नंबर रूम में रुके हुए थे। इनसे एक संदिग्ध बैग भी बरामद हुआ है। दोनों गुरदासपुर के रहने वाले हैं। इससे पहले शनिवार और सोमवार को धमाके हो चुके हैं। इनमें कम डेंसिटी वाले क्रूड बम का इस्तेमाल किया गया था।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की टूटी सीट को लेकर जताई नाराजगी: एयरलाइन सेवाओं की गुणवत्ता पर उठे सवाल
#GetOutModi बनाम #GetOutStalin: सोशल मीडिया पर छिड़ी सियासी जंग!