13-12-2022, Tuesday
गुजरात के सूरत में चोरी का सिलसिला लगातार बरकरार है अबकी बार चोरों ने स्कूल को निशाना बनाया है।
गुजरात मे डायमंड और कपड़ा बाजार के लिए प्रसिद्ध सूरत से चोरी की वारदातें लगातार सामने आ रही है। कल सूरत में मंदिर और हीरे के कारखाने में चोरी हुई थी और आज एक स्कूल को चोरों ने निशाना बनाया है।सूरत के पर्वत पाटिया निकट एम.पी लिलया वाला स्कूल है।जहां चोरी की घटना सामने आई है। चोर ने स्कूल की ऑफिस से करीब 1,80,000 रुपयों की चोरी कर ली। रात 2:00 बजे हुई चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लिंबायत पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग