13-12-2022, Tuesday
गुजरात के सूरत में चोरी का सिलसिला लगातार बरकरार है अबकी बार चोरों ने स्कूल को निशाना बनाया है।
गुजरात मे डायमंड और कपड़ा बाजार के लिए प्रसिद्ध सूरत से चोरी की वारदातें लगातार सामने आ रही है। कल सूरत में मंदिर और हीरे के कारखाने में चोरी हुई थी और आज एक स्कूल को चोरों ने निशाना बनाया है।सूरत के पर्वत पाटिया निकट एम.पी लिलया वाला स्कूल है।जहां चोरी की घटना सामने आई है। चोर ने स्कूल की ऑफिस से करीब 1,80,000 रुपयों की चोरी कर ली। रात 2:00 बजे हुई चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लिंबायत पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है।
More Stories
UPSC का परिणाम घोषित, देश को मिली नई प्रेरणा ;टॉप-5 में गुजरात की होनहार बेटियों ने रचा इतिहास!
गुजरात में एक और ट्रेनिंग सेंटर का विमान हादसा ; अमरेली के रिहायशी इलाके में प्लेन क्रैश, धमाके के बाद पायलट की मौत
भारत के इन 7 राज्यों में महिलाएं करती हैं सबसे ज्यादा शराब का सेवन, अरुणाचल प्रदेश सबसे आगे