20 Feb. Vadodara: 21 फरवरी के रोज वड़ोदरा शहर में होने जा रहे चुनावी मतदान को लेकर पुलिस महकमा पूर्णतया सज्ज है।
शहर में शांतिपूर्ण मतदान हो, और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो ,इसलिए वड़ोदरा शहर पुलिस कड़े बंदोबस्त के साथ पूरी तरह से सज्ज है। वड़ोदरा शहर के जॉइंट पुलिस कमिश्नर ,सभी डीसीपी, एसीपी, पीआई ,और पीएसआई मिलाकर करीब 160 अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे।
इनके साथ करीब 2165 पुलिस जवान भी तैनात रहेंगे ।इन जवानों के साथ 1728 होमगार्ड 325 तालीमार्थी जवान भी शामिल होंगे। तमाम मतदान केंद्रों पर पुलिस द्वारा तैनात वीडियोग्राफर्स मौजूद रहेंगे।किसी भी अप्रिय घटना की खबर मिलते ही फॉरेन स्थल पर पहुंचने के लिए 31 क्विक रिस्पांस टीम काम करेंगी। एसआरपी की चार कंपनी मोबाइल और 42 पीसीआर इसमें शामिल है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल