27 Mar. Vadodara: देश में कोरोना अपने पैर पसर रहा है। वहीं गुजरात में भी कोरोना मामलों में वृद्धि देखने को मिल रहा है। सरकार के द्वारा किए जा रहे हर प्रयास नाकाफी नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को सबसे अधिक 2190 नए मामले दर्ज किए गए। पिछले साल जब कोरोना का प्रकोप जोरों पर था तभी इतने केस नहीं आए थे। इसके साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या 10 हजार के पार जा पहुंची है। वहीं, बताया गया कि राज्य में कोरोना से 6 मौतें भी हुईं।
सबसे ज्यादा मामले सूरत समेत अहमदाबाद, राजकोट और वडोदरा में आ रहे हैं। सूरत में तो नए केस 800 के करीब पहुंच गए हैं। यहां शुक्रवार को 745 नए केस आए जबकि अहमदाबाद में 604 नए केस दर्ज हुए। अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,96,320 पर पहुंच गई है।
इस महामारी के कारण अब तक 4479 लोग जान गंवा चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा चार मौतें सूरत में जबकि एक-एक मौत अहमदाबाद और राजकोट में हुई। हालांकि, स्थिति को नियंत्रण करने के लिए प्रदेश में युद्धस्तर पर काम चल रहा है। वैक्सीनेशन के कार्यक्रम काे भी जोर-शोर से चलाया जा रहा है। एक दिन में 2 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा रहा है। राज्य में लगातार पांचवें दिन रिकॉर्ड तोड़ कोरोनावायरस के नए मामले सामने आए हैं।
अहमदाबाद आईआईएम कैम्पस में 38 विद्यार्थी समेत 40 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इसमें से 5 छात्र ऐसे हैं जो गत 12 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड टी-20 मैच देखने गए थे।
गुजरात में 1422 लोगों ने कोरोना को मात दी। 2,81,707 लोग कोरोना को हरा चुके हैं। कोरोना से ठीक होने की दर घटकर 95.07 प्रतिशत हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 10,134 हो गई है। 83 वेंटिलेटर पर हैं।
आपको बता दें की राज्य में कुल 40,89,217 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है और 6,25,153 लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई है। शुक्रवार को राज्य में कुल 2,29,051 लोगों को टीका लगाया गया।
More Stories
IPL 2025 Auction: स्विंग का बादशाह बना सबसे महंगा खिलाड़ी, दिग्गजों के नाम रहे अनसोल्ड
हलधर नाग: जिन्होंने तीसरी के बाद छोड़ी पढ़ाई उनकी कविताओं पर हो रही PHD, अमर विरासत की कहानी
जब बारिश में भीगकर दिलीप साहब के घर पहुंचे नाना पाटेकर, दरवाजा खुला और फिर…